Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-योजना का बजट 15 करोड़ रुपये, लेकिन आआपा सरकार ने 142 करोड़ रुपये से ज्यादा के फर्जी बिलों वाली फाइलों को आगे बढ़ाया
नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि वर्ष 2020-21 में आम आदमी पार्टी (आआपा) सरकार द्वारा चलाई गई ‘जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना’ में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का बजट सिर्फ 15 करोड़ रुपये, लेकिन आआपा सरकार ने 142 करोड़ रुपये से ज्यादा के फर्जी बिलों वाली फाइलों को आगे बढ़ा दिया। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) अब इन वित्तीय अनियमितताओं की जांच करेगी। बहुत जल्द दूध का दूध और पानी का पानी होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आआपा ने दलितों के नाम पर सत्ता हथिया कर दलित बच्चों के भविष्य को लूटा है। इन्होंने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के आदर्शों का अपमान किया है और शिक्षा जैसे पवित्र क्षेत्र को भी अपनी भ्रष्ट नीतियों से गंदा किया है। उन्होंने कहा कि जिन दलित बच्चों को कोचिंग मिलनी थी उनके नाम पर बिना दस्तावेज के दावे, बिना हस्ताक्षर के आवेदन और कई संस्थानों के तो 100 फीसद दावे ही फर्जी पाए गए।
बाबा साहेब के नाम पर भ्रष्टाचार करने वाली आआपा को पाई-पाई का हिसाब देना होगा। आआपा की राजनीति हमेशा दलितों के नाम पर दिखावा करती रही है लेकिन जब जिम्मेदारी निभाने की बारी आई तो उन्हीं के हक पर डाका डालने से भी नहीं चूकी। अब इनका असली चेहरा जनता के सामने आएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव