बेनीवाल की जन आक्रोश रैली के बाद रात में प्रशासन ने मांगे मानने का दिया आश्‍वासन
सांसद बोले थे- सरकार घुटनों पर आएगी, मैं फोटो मंगवाऊंगा
सांसद बेनीवाल और उनके समर्थक धरने पर बैठ गए।


नागौर, 16 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को नागौर के पशु प्रदर्शनी स्थल पर आयोजित जन आक्रोश रैली में सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने उनका बिजली कनेक्शन काट दिया है, लेकिन अब वह खुद से इसे जुड़वाएंगे नहीं। बेनीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि मैं इंतजार करूंगा कि सरकार खुद घुटनों पर आए और बिजली कनेक्शन जोड़कर मुझे फोटो भेजे।

उन्होंने मंच से ऐलान किया कि अब हर जिले में स्थानीय मुद्दों को लेकर आक्रोश रैलियां होंगी और हर दिन आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने मेरा कनेक्शन काटा है तो मैं सरकार का ही कनेक्शन काट दूंगा।

रैली के बाद प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर सांसद बेनीवाल और उनके समर्थक धरने पर बैठ गए। रात करीब 1:45 बजे नागौर कलेक्टर अरुण पुरोहित और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। सांसद ने मंच से 20 सूत्रीय मांगों को दोहराया और प्रशासन को सरकार तक प्रस्ताव भेजने की मांग की।

कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों को गंभीरता से लिया जाएगा और जल्द समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे। इसके बाद रात 2:10 बजे बेनीवाल ने धरना समाप्त करने की घोषणा की। इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि उनके लिए जो जेल जाएगा, उसे वह कामयाब बनाएंगे। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि जेल का खाना ही ठीक है, बाहर का खाना तो मिलावटी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगले एक-डेढ़ साल तक सड़कों पर संघर्ष करें, इसके बाद सत्ता का फैसला होगा।

बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं की कोई इज्जत नहीं है। ये जबरदस्ती बड़े नेताओं की गाड़ियों में घुसते हैं। उन्होंने अपने पुराने साथियों पर भी हमला बोला जो अब बीजेपी में हैं और उन पर एमडी-स्मैक जैसे नशे के कारोबार में शामिल होने का आरोप लगाया। सांसद ने नागौर एसपी नारायण टोगस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने तथ्यों को छिपाकर नौकरी हासिल की है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस पूरे मामले की जांच दिल्ली से करवाई जाएगी, और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। सांसद बेनीवाल ने आरपीएससी में नए चेयरमैन की नियुक्ति को सकारात्मक बताया और सरकार से युवाओं के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की मांग की। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित