अक्षय दीप ने 1000 मीटर में गोल्ड जीतकर बढ़ाया उत्तर प्रदेश का मान
--बरेका के 7 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्पीड स्केटिंग चैम्पियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन वाराणसी, 16 जुलाई (हि.स.)। कोलकाता में आयोजित 9वीं रैंकिंग ओपन नेशनल स्पीड स्केटिंग चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए बनारस रेल इंजन क
उत्तर प्रदेश की टीम में प्रतिनिधित्व करने वाले बरेका के खिलाड़ी


--बरेका के 7 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्पीड स्केटिंग चैम्पियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन

वाराणसी, 16 जुलाई (हि.स.)। कोलकाता में आयोजित 9वीं रैंकिंग ओपन नेशनल स्पीड स्केटिंग चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश और संस्थान का नाम रोशन किया। बरेका के कुल 7 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और कुल 1 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया।

यह जानकारी बरेका के जनसम्पर्क अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सबसे गौरवपूर्ण प्रदर्शन अक्षय दीप उपाध्याय ने किया, जिन्होंने 1000 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक और 500 मीटर में रजत पदक जीतकर बरेका का परचम लहराया। वहीं, इशिका उपाध्याय ने 1000 मीटर रेस में रजत पदक जीता और अर्चना उपाध्याय ने वन लैप रेस में कांस्य पदक प्राप्त किया।

कोच फरजम हुसैन ने भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए 2 रजत व 1 कांस्य पदक अर्जित किए, जिससे उन्होंने न केवल कोचिंग में बल्कि व्यक्तिगत खेल प्रदर्शन में भी उत्कृष्टता का परिचय दिया। प्रतियोगिता के स्केटिंग चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम में प्रतिनिधित्व करने वाले बरेका से शामिल अन्य खिलाड़ियों में ध्रुवी त्रिपाठी, निहारा त्रिपाठी, विकास यादव, और शिवन्या यादव भी सम्मिलित थे, जिन्होंने टीम की सफलता में योगदान दिया।

बरेका के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनकी मेहनत, अनुशासन एवं समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा, यह सफलता खिलाड़ियों की लगन, निरंतर अभ्यास और उत्कृष्ट प्रशिक्षण का परिणाम है।

स्केटिंग ग्राउंड मैनेजर सीमा, कोच फरजम हुसैन तथा सभी अभिभावकों को भी इस उपलब्धि के लिए विशेष बधाई दी गई। संस्थान के सचिव आलोक कुमार सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस ऐतिहासिक सफलता पर प्रसन्नता जताई और उम्मीद जताई कि ये खिलाड़ी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी