Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उत्तरकाशी, 16 जुलाई (हि.स.)। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला की शुरुआत विधिवत पूजा -अर्चना मंत्रोच्चारण के साथ उत्साह पूर्वक हुई।
बुधवार को हरेला पर्व कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सुरेश चौहान, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य , पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल, भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी, नगर पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान ने जिला मुख्यालय के समीप कोटियाल गांव के पुलिस फायर स्टेशन के निकट संयुक्त रूप से पौधारोपण कर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ने हरेला पर्व की जनपदवासियों को शुभकामनाएं दी।
इस दौरान जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हरेला पर्व हमारी संस्कृति और प्रकृति के बीच गहरे संबंध का प्रतीक है, यह सिर्फ एक त्यौहार नहीं है, बल्कि यह पेड़-पौधों और वृक्षारोपण के महत्व तथा उनके संरक्षण के प्रति हमारी जिम्मेदारी का अनुभव कराता है।
इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल, सीडीओ एस एल सेमवाल, एडीएम मुक्ता मिश्र, डीएफओ डी.पी बलूनी, एसडीएम शालिनी नेगी,सीएमओ बी.एस रावत,परियोजना निदेशक अजय सिंह, एनडीआरएफ सहायक कमांडर आर.एस धपोला, होमगार्ड कमांडेंट सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी आदि
पुलिस ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल ने यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम सहित जनपद के सभी थाना, चौकी, आदि इकाई पर वृहत स्तर पर वृक्षारोपण कर प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
जिला प्रशासन द्वारा “हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ, एक पेड़ - मां के नाम” की थीम पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग वृक्षारोपण किया।
दिव्यांग बच्चों ने भी रोपे पौधे
जिले का एकलोता ब्लाइंड स्कूल परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल तुनाल्का के दिव्यांग छात्र -छात्राओं ने उत्तराखंड का हरेला पर्व पर वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया है।
इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों मिल कर वृक्षारोपण कर लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया है । इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक वीरेंद्र दत्त जोशी, विद्यालय के संचालक विजय लक्ष्मी जोशी ने बच्चों के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल