एसटीएफ के हत्थे चढ़े मुम्बई रियलस्टेट कारोबारी के अपहरणकर्ता, तीन गिरफ्तार
प्रयागराज, 16 जुलाई (हि.स.)। एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई एवं मुम्बई पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम ने मुम्बई के रियलस्टेट कारोबारी के अपहरण का खुलासा करते हुए बुधवार को तीन लोगों को बांदा जनपद के बबेरू थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। यह जानकारी एसटीएफ
अपहरण मामले में गिरफ्तार आरोपितों का छाया चित्र


प्रयागराज, 16 जुलाई (हि.स.)। एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई एवं मुम्बई पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम ने मुम्बई के रियलस्टेट कारोबारी के अपहरण का खुलासा करते हुए बुधवार को तीन लोगों को बांदा जनपद के बबेरू थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। यह जानकारी एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में बांदा जनपद के बबेरू थाना क्षेत्र के हरदौली गांव निवासी सरवर खान उर्फ इश्तियाक पुत्र मकसूद खान है जो मुम्बई में वडाला आरए के में बीते काफी दिनों से रहता है। इसके साथ सहयोगी प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव निवासी महताब पुत्र मौसमी अली और महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित नेरल मोहल्ला व थाना क्षेत्र का निवासी राहुल रघुनाथ सावन्त पुत्र रघुनाथ सावन्त है।

उन्होंने बताया कि मुम्बई महाराष्ट्र से 12 जून को पैसे की लेन देन मामले को लेकर रियल एस्टेट कारोबारी साजिद का अपहरण कर लिया गया। इस मामले में परिवार की तहरीर मुकदमा दर्ज करके तत्काल कारोबारी की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस टीम ने अपहरण मामले में युनुस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन कारोबारी साजिद का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। इसी बीच मुम्बई पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश एसटीएफ से सहयोग मांगा।

मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई जय प्रकाश राय को निर्देशित किया गया। इसके बाद एसटीएफ निरीक्षक अनिल कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मुम्बई पुलिस के सहयोग में लग गए। मुखबिर की सूचना पर दोनों टीमें बांदा के बबेरू थाना क्षेत्र में जा पहुंची और पीड़ित कारोबारी को सकुशल बरामद किया और उक्त तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल