Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलिया, 17 जुलाई (हि.स.)।
बलिया पुलिस ने पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को बुधवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है।
एएसपी अनिल झा ने गुरुवार सुबह बताया कि रात करीब पौने तीन बजे नगरा थाने की पुलिस टीम रेकुआ-नसीरपुर मोड़ के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल से आ रहे संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन मोटरसाइकिल सवार बिना रुके पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया। जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया। मोटरसाइकिल सवार ने अपने को पुलिस से घिरता देख पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि घायल शख्स सतीश सैनी पुत्र स्व मुन्ना सैनी निवासी गुठौली थाना बांसडीह रोड का निवासी है। जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर 20 मई व चार जून की रात्रि में देशी शराब की दुकान पकड़ीडीह पर कुछ पेटी देशी शराब व नगद पैसे व स्कैनर चोरी कर लिया था। यही नहीं नौ मई को को गडवार से मोटरसाईकिल चोरी व जमुआँव नहर पुलिया उभाव के पास से 24 मई को एक लूट की घटना को भी अंजाम दिया था। घायल बदमाश सतीश सैनी को इलाज इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है। सतीश सैनी के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी