मेरिट आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों महाविद्यालयों में प्रवेश प्रवेश
पौड़ी गढ़वाल, 16 जुलाई (हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को उच्च शिक्षा में प्रवेश में आ रही कठिनाइयों को लेकर राठ महाविद्यालय, पैठाणी के प्राचार्य डॉ. जितेंद्र नेगी ने गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन से मेरिट आधारित प्रवेश प्रक्रिया लागू करने की मांग क
मेरिट आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों महाविद्यालयों में प्रवेश प्रवेश


पौड़ी गढ़वाल, 16 जुलाई (हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को उच्च शिक्षा में प्रवेश में आ रही कठिनाइयों को लेकर राठ महाविद्यालय, पैठाणी के प्राचार्य डॉ. जितेंद्र नेगी ने गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन से मेरिट आधारित प्रवेश प्रक्रिया लागू करने की मांग की है।

बुधवार को उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता (डीएसडब्ल्यू) को उनके कार्यालय में मांग पत्र सौंपा और इस विषय पर विस्तृत चर्चा की। डॉ. नेगी ने कहा कि सीयूईटी जैसी प्रवेश परीक्षाएं ग्रामीण छात्रों के लिए कई बार एक बड़ी बाधा बन जाती हैं। उन्होंने बताया कि दूरस्थ क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या, आर्थिक सीमाएं और परीक्षा केंद्रों का राज्य से बाहर या अत्यधिक दूर होना जैसी स्थिति में विद्यार्थियों की भागीदारी को सीमित कर रही हैं। ऐसे में बहुत से छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल ही नहीं हो पाते, जिससे वे उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।

कहा कि विश्वविद्यालय को ऐसी स्थिति में बचे हुए सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश की सुविधा देनी चाहिए, जिससे कोई भी छात्र पीछे न रह जाए। डॉ. नेगी ने सीयूईटी को ग्रामीण युवाओं की राह में एक रुकावट बताते हुए इसके शीघ्र समाधान की आवश्यकता जताई।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस विषय में सकारात्मक रुख दिखाया है और आश्वासन दिया है कि छात्रों के हित में उचित निर्णय लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह