Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सवाई माधोपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। रणथंभौर टाइगर रिजर्व में सफारी टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग अब नई वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी। पुरानी बुकिंग वेबसाइट को बंद कर दिया गया है। रणथंभौर के मुख्य वनसंरक्षक और क्षेत्र निदेशक अनूप के.आर. ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
नए आदेशों के अनुसार वेबसाइट (forestrajasthan.com) पर बुकिंग के लिए अब प्रत्येक पर्यटक की आईडी अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है। पहले केवल किसी एक समूह सदस्य की आईडी से बुकिंग की अनुमति थी। इसके अलावा, अब SSO आईडी की आवश्यकता नहीं होगी। पर्यटकों को अब पूरे आईडी नंबर दर्ज करने होंगे, जबकि पहले केवल आधार कार्ड के अंतिम चार अंक ही दर्ज करने होते थे। नवीन वेबसाइट पर ऑनलाइन भुगतान प्रणाली को सुरक्षित और सुगम बनाया गया है। साथ ही टिकट रद्द करने की स्थिति में रिफंड प्रक्रिया को भी सरल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि रणथंभौर टाइगर रिजर्व राजस्थान का सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य है। यहां बाघों की संख्या लगभग 80 है, जो राज्य में मौजूद कुल बाघों की संख्या (150 से अधिक) का आधे से अधिक हिस्सा है। रिजर्व क्षेत्र में बाघों के लिए अनुकूल पर्यावास मौजूद है, जिससे उनकी संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है।
वन विभाग ने रणथंभौर किले में स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर के लिए जाने वाला मार्ग फिर से खोल दिया है। यह मार्ग टाइगर रिजर्व क्षेत्र से होकर गुजरता है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि पैदल यात्रियों और दुपहिया वाहनों को इस मार्ग से प्रवेश की अनुमति नहीं है। सिर्फ सवाई माधोपुर जिले के RJ-25 नंबर वाले चौपहिया वाहन और अधिकृत टैक्सियों को ही इस मार्ग पर चलने की अनुमति दी गई है। अन्य जिलों और राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को अपने वाहन शेरपुर हेलीपैड स्थित अस्थायी पार्किंग में खड़े करने होंगे। वहां से टैक्सी के माध्यम से मंदिर तक जाने की व्यवस्था की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर