Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 16 जुलाई (हि.स.)। हिसार के एक प्राइवेट स्कूल प्रिंसिपल की हत्या के विरोध में बुधवार को सिरसा जिला के निजी स्कूल बंद रहे। विरोधस्वरुप प्राइवेट स्कूल संघ ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और डीसी को एक ज्ञापन सौंपा। स्कूल संचालकों नेे दिवंगत प्रिंसिपल को श्रद्धांजलि दी तथा सरकार से मांग की कि संघ द्वारा उठाई गई मांगों को पूरा किया जाए।
एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित मेहता, जिला प्रधान पंकज सिडाना व सहोदया प्रधान राम सिंह यादव ने बताया कि आज जिस तरह के हालात बन रहे हैं, ऐसे में शिक्षक काम नहीं कर सकता । हिसार में प्रिंसिपल की हत्या के बाद शिक्षक ख़ौफ़ में हैं। स्कूल स्टाफ की मानसिक, सामाजिक और शारीरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होनी चाहिए। इसलिए हरियाणा में जल्द से जल्द स्कूल सेफ्टी एक्ट पारित किया जाए, दिवगंत शिक्षक जगबीर पानू को शहीद का दिया जाए, परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, छात्रों व अभिभावकों द्वारा शिक्षकों के साथ हो रहे दुव्र्यवहार को रोकने के लिए सख्त कानून लागू हो।
स्कूल संचालकों ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि सरकार इस मामले को गंभीरता से लेकर तुरंत कानून बनाए, ताकि भविष्य में कोई भी शिक्षक या स्कूल स्टाफ ऐसी त्रासदी का शिकार न हो। इस मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र जैन, ओढ़ा व बड़ागुढ़ा ब्लॉक प्रधान घनश्याम मेहता, रानिया ब्लॉक प्रधान राजाराम, जिला उप प्रधान विक्रमजीत सिंह, आरके मजीठिया, डबवाली प्रधान विजयंत शर्मा, बलदेव सहगल, बीएल जलंधरा, चोपटा प्रधान रामकृष्ण खोथ, रणजीत कंबोज, अमर सिंह जोसन, ओमवीर दुहन, सागर पाहुजा, शशि सचदेवा, सुमन शर्मा, शोभा अरोड़ा, शशि भूषण शर्मा, रामलाल भंगू, राजा भंगू, पीसी तिवाड़ी, बलजीत नैन, रोशन लाल, सतनाम सिंह, सुरेंद्र मदान, जगजीत सिंह, जगदीप सिंह भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma