Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायगढ़ , 16 जुलाई (हि.स.)। संजय कॉम्पलेक्स स्थित श्री श्याम मंदिर में 13-14 जुलाई की रात्रि अज्ञात चोर द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर श्री श्याम बाबा का सोने का मुकुट, कुण्डल, 4 नग छत्तर, गलपटिया तथा नगद राशि लगभग ₹2लाख एवं कुल लगभग ₹25लाख के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए । उक्त मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। पुलिस इस मामले में आज अपील करते हुए चोरी गए धार्मिक आभूषणों की तस्वीरें सार्वजनिक की है।
आम नागरिकों, सराफा व्यवसायियों एवं ज्वेलर्स से रायगढ़ पुलिस ने अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति उक्त चोरी गए आभूषणों की बिक्री या गिरवी रखने हेतु संपर्क करता है, तो तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस (9479193209) या पुलिस कंट्रोल रूम (9479193299) को दें। नाम व पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान