शिमला : पुलिस ने युवक से पकड़ी एक किलो के करीब चरस, गिरफ्तार
शिमला, 16 जुलाई (हि.स.)। शिमला जिला की चोपाल तहसील में पुलिस ने गश्त के दौरान एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एक युवक के कब्जे से लगभग एक किलो चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली
Crime


शिमला, 16 जुलाई (हि.स.)। शिमला जिला की चोपाल तहसील में पुलिस ने गश्त के दौरान एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एक युवक के कब्जे से लगभग एक किलो चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार चौपाल पुलिस थाना के एसआई व एसएचओ अपनी टीम के साथ मंगलवार शाम खगना, ढाबास, सरैन आदि क्षेत्रों की तरफ गश्त पर निकले हुए थे। इसी दौरान संदेह के आधार पर एक युवक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक के पास से कुल 996.290 ग्राम चरस बरामद की गई।

पकड़े गए आरोपी की पहचान रितेश (32 वर्ष) पुत्र हीरा सिंह निवासी गांव धरान, डाकघर ढाबास, तहसील चौपाल, जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 61 और 85 के तहत दर्ज किया है।

डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने बुधवार को बताया कि टीम लगातार नशे के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई है। गश्त के दौरान पुलिस को युवक की हरकतें संदिग्ध लगीं, जिसके बाद उसे रोककर तलाशी ली गई और बड़ी मात्रा में चरस पकड़ी गई।

उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि चरस कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।

पुलिस का कहना है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। चौपाल और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में नशा तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा