पत्नी से छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए की थी हत्या, आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। पूर्वी जिला के न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने कथित तौर पर अपनी पत्नी के साथ हुई छेड़छाड़ और अपमान का बदला लेने के लिए युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी थी।
पुलिस का लोगो


नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। पूर्वी जिला के न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने कथित तौर पर अपनी पत्नी के साथ हुई छेड़छाड़ और अपमान का बदला लेने के लिए युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी थी। पकड़े गए आरोपित की पहचान न्यू अशोक नगर निवासी जगमोहन उर्फ सोनू (26) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और मोबाइल फोन बरामद किया है।

पूर्वी जिला के डीसीपी अभिषेक धनिया के अनुसार 13 जुलाई को न्यू अशोक नगर थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। जिसमें सूचना दी गई कि एक युवक को चाकू मारा गया है और उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और चश्मदीद अर्मान (18) के बयान दर्ज किए।

अर्मान ने बताया कि 12 जुलाई की रात करीब 9 बजे वह न्यू अशोक नगर के ईडी-9 इलाके में किराना दुकान के पास खड़ा था। जहां मृतक मंजीत, अपने दोस्त कृष्णा और वासु के साथ बातचीत कर रहा था। तभी जगमोहन उर्फ सोनू और सचिन वहां आए और मंजीत को एकांत में ले जाकर बहस करने लगे। कुछ देर बाद दोनों चले गए।

लेकिन कुछ ही मिनटों में जगमोहन अपनी पत्नी नंदिनी, और दो दोस्त मनोज व सचिन के साथ वापस लौटा। वहां मंजीत व उसके साथियों के साथ फिर बहस शुरू हो गई। जिसमें मंजीत व उसके दोस्तों ने कथित तौर पर नंदिनी के साथ बदसलूकी की और उसे धक्का दिया।

इसी बीच गुस्से से भरे जगमोहन ने मंजीत के सीने में चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गया। मंजीत को फैसल और सचिन अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अर्मान के बयान के बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

डीसीपी के अनुसार टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित जगमोहन उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपित ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि एक माह पूर्व कृष्णा के रिश्तेदार मनोज द्वारा उसकी पत्नी के साथ बदतमीजी की गई थी। उसने इस मामले को लेकर मनोज से झगड़ा भी किया था। जिसके चलते दोनों पक्षों में दुश्मनी हो गई।

12 जुलाई को उसे झंडा चौक पर मामले को सुलझाने के बहाने बुलाया गया था। लेकिन वहां बहस के दौरान उसकी पत्नी को फिर से अपमानित किया गया। उसी गुस्से में उसने मंजीत को चाकू मार दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी