मंत्री गणेश जोशी ने हरेला पर्व पर पत्नी के साथ फलदार वृक्ष का किया रोपण
देहरादून, 16 जुलाई (हि.स.)। कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को लोकपर्व हरेला के अवसर पर अपने शासकीय आवास पर पत्नी निर्मला जोशी के साथ फलदार वृक्ष का रोपण किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि श्रावण मास में हरेला पूजन के उपरांत पौधरोपण की
मंत्री गणेश जोशी  अपने शासकीय आवास पर धर्मपत्नी  के साथ फलदार वृक्ष का रोपण करते।


देहरादून, 16 जुलाई (हि.स.)। कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को लोकपर्व हरेला के अवसर पर अपने शासकीय आवास पर पत्नी निर्मला जोशी के साथ फलदार वृक्ष का रोपण किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि श्रावण मास में हरेला पूजन के उपरांत पौधरोपण की परंपरा उत्तराखंड की विशेष पहचान रही है।

मंत्री जोशी ने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरेला का अर्थ हरियाली से जुड़ा है और यह पर्व हरियाली, समृद्धि एवं नई ऋतु की शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि परंपरागत मान्यताओं के अनुसार हरेला जितना बड़ा होगा, किसान की फसल उतनी ही अधिक फलदायी होगी। उन्होंने कहा कि “एक वृक्ष लगाना दस बच्चों के समान है”, इस भावना के साथ सभी को पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभानी चाहिए। हरेला उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा पर्व है, जो हमें हरियाली, पशुपालन और प्रकृति के साथ सामंजस्य का संदेश देता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में विभिन्न संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों और आम जनमानस की सहभागिता से फलदार पौधों का रोपण किया जा रहा है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार