कपिल मिश्रा ने कांवड़ शिविरों का किया निरीक्षण, मुख्यमंत्री 20 जुलाई को करेंगी शिव भक्तों का स्वागत
नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को अप्सरा बॉर्डर पर बनाए गए ''महादेव द्वार'' पर कांवड़ियों का स्वागत किया और वहां लगे शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और यात्रा को
दिल्ली सरकार द्वार कांवड़ियों के स्वागत के लिए बॉर्डर पर बनाया गया सोमनाथ द्वार का फोटो


नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को अप्सरा बॉर्डर पर बनाए गए 'महादेव द्वार' पर कांवड़ियों का स्वागत किया और वहां लगे शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और यात्रा को लेकर दिल्ली सरकार की तैयारियों की जानकारी दी।

कपिल मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस बार दिल्ली में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों के नाम पर कुल 17 भव्य स्वागत द्वार बनाए गए हैं, जो शिवभक्तों के लिए श्रद्धा और आस्था के प्रतीक बन गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली में कांवड़ शिविरों की संख्या दोगुनी हो गई है। पिछले साल जहां 170 शिविर लगे थे, वहीं इस बार इनकी संख्या 374 तक पहुंच गई है।

मंत्री ने कहा कि दिल्ली पूरी तरह भोले के रंग में रंगने को तैयार है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश पर कांवड़ियों के लिए उच्च स्तर की व्यवस्थाएं की गई हैं। 20 जुलाई को मुख्यमंत्री स्वयं दिल्ली बॉर्डरों पर जाकर शिवभक्तों का स्वागत करेंगी।

ट्रैफिक जाम के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में पीक ऑवर्स में ट्रैफिक सामान्यतः रहता ही है, लेकिन कुछ लोग जानबूझकर कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि भोले के भक्तों और हिंदू धर्म को बदनाम करने का कुछ नेताओं और कथित पत्रकारों को बहाना चाहिए होता है, जबकि सरकार ने सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं।यात्रा की सुरक्षा और निगरानी को लेकर भी दिल्ली सरकार सतर्क है। मिश्रा ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से पूरे मार्ग की निगरानी की जा रही है, जबकि यातायात पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव