कांवड़ यात्रा हमारी सांस्कृतिक एकता और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक : विजेंद्र गुप्ता
-विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक पूनम शर्मा के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा पर निकल रहे श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को चांदनी चौक में कांवड़ यात्रा से जुड़े कार्यक्रम में भाग
चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर में बुधवार को भगवान शिव के जयकारे लगाते विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता


-विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक पूनम शर्मा के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा पर निकल रहे श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को चांदनी चौक में कांवड़ यात्रा से जुड़े कार्यक्रम में भाग लिया और इस दौरान उन्होंने ऐतिहासिक गौरी शंकर मंदिर में भगवान शिव को पुष्पांजलि अर्पित कर विधायक पूनम शर्मा के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा पर निकल रहे श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी।

गुप्ता ने कांवड़ियों की आस्था और भक्ति भावना की सराहना की और कहा कि कांवड़ यात्रा हमारी सांस्कृतिक एकता, श्रद्धा और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है। इस मौके पर सांसद प्रवीण खंडेलवाल भी मौजूद रहे।

विजेंद्र गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि पूनम शर्मा ने धार्मिक आस्था को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का एक सराहनीय प्रयास किया है। यह यात्रा न केवल उनकी व्यक्तिगत श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि दिल्ली की महिलाओं को सशक्त बनाने और सामाजिक सहभागिता को प्रेरित करने की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल है।

इस दौरान सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि विधायक पूनम भारद्वाज ने इस यात्रा के माध्यम से समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया है। उनका यह कदम बताता है कि आस्था को जनसेवा का माध्यम भी बनाया जा सकता है।

वहीं पूनम शर्मा ने कहा कि कई महिलाएं आज भी सामाजिक, पारिवारिक या व्यावसायिक कारणों से अपनी आस्था को पूर्ण रूप से व्यक्त नहीं कर पातीं। मेरी यह यात्रा उन सभी महिलाओं को समर्पित है जो आस्था रखती हैं परंतु कांवड़ यात्रा में सम्मिलित नहीं हो पाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव