Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली में पिछले 72 घंटों के भीतर दस से अधिक स्कूल और कॉलेजों को ई‑मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकियों को लेकर आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक तथा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में चार इंजन वाली सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है।
उन्होंने केंद्र सरकार, विशेषकर गृहमंत्री अमित शाह को निशाने पर लेते हुए कहा कि दिल्ली की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है और उन्हें दिल्लीवासियों को आश्वस्त करने के लिए सामने आना चाहिए ।
केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “लगातार तीसरे दिन आज फिर से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली के लोगों और उनके बच्चों की ना तो गृहमंत्री अमित शाह जी को कोई चिंता है और ना ही उनकी चार-चार इंजन वाली सरकारों को। दिल्ली को जंगलराज बनाने पर तुली है बीजेपी।”
उल्लेखनीय है दिल्ली के पांच स्कूलों को लगातार तीसरे दिन आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके कारण अभिभावको में डर का माहौल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी