अल्मोड़ा के जागेश्वर में प्रसिद्ध श्रावणी मेले का शुभारंभ
मेले का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, अध्यक्ष जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति/ जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय समेत जनप्रतिनिधियों ने किया।
अल्मोड़ा के जागेश्वर में प्रसिद्ध श्रावणी मेले का  शुभारंभ


अल्मोड़ा, 16 जुलाई (हि.स.)। अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में एक महीने तक लगने वाले प्रसिद्ध श्रावणी मेले का बुधवार को शुभारंभ हुआ।

मेले का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, अध्यक्ष जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय समेत जनप्रतिनिधियों ने किया।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी आना था लेकिन मौसम के अनुकूल न होने के कारण वह जागेश्वर नहीं पहुंच सके। इसलिए उद्घाटन सभा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली संबोधित किया तथा राज्य वासियों को पवित्र श्रावणी मेले एवं हरेला की शुभकामनाएं दी।

सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा एवं जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने भी श्रावणी मेले की शुभकामनाएं प्रेषित की। श्रावणी मेले के उद्घाटन समारोह में संस्कृति की भी विभिन्न छटाएं देखने को मिली। कलाकारों ने अपनी प्रतिभा एवं कलाकारी से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।

शुभारंभ अवसर पर विधायक मोहन सिंह मेहरा, उपाध्यक्ष मंदिर प्रबंधन समिति नवीन भट्ट, पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चंद्र भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, कार्यवाहक प्रबंधक जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति बरखा जलाल समेत अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद चंद्र जोशी