बंद कमरे में मिला पति-पत्नी का शव
जलपाईगुड़ी, 16 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के खरिया ग्राम पंचायत अंतर्गत गदाधर कॉलोनी इलाके में एक बंद कमरे से पति-पत्नी का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों की पहचान संतोष बर्मन (55) और उनकी पत्नी लीन
बंद कमरे में मिला पति-पत्नी का शव


जलपाईगुड़ी, 16 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के खरिया ग्राम पंचायत अंतर्गत गदाधर कॉलोनी इलाके में एक बंद कमरे से पति-पत्नी का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों की पहचान संतोष बर्मन (55) और उनकी पत्नी लीना बर्मन (50) के रूप में हुई है। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि पति ने पहले पत्नी की हत्या की, फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूत्रों के अनुसार, संतोष बर्मन लगभग छह महीने पहले एक पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद से वह कोई काम नहीं कर पा रहे थे। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से ही वे मानसिक तनाव और अवसाद से जूझ रहे थे।

स्थानीय लोगों और परिजनों के अनुसार, संतोष और लीना बर्मन के बीच अकसर झगड़े और विवाद होते रहते थे। मंगलवार रात दोनों ने खाना खाने के बाद हमेशा की तरह अपने कमरे में सोने चले गए।

बुधवार सुबह जब वे काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकले, तो उनके बेटे को शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खटखटाया और पुकारा, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस दौरान आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए।

काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर जब दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का दृश्य देखकर सबके होश उड़ गए। बेड पर पत्नी लीना बर्मन की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। उसके गले पर धारदार हथियार से काटे जाने के निशान थे। वहीं, कमरे के भीतर ही संतोष बर्मन की लाश फंदे से झूलती मिली।

तुरंत ही कोतवाली थाने को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि पति ने मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह के चलते पहले पत्नी की हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय