पति ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद किया आत्महत्या
जलपाईगुड़ी, 15 जुलाई (हि.स.)। जिले के खरिया ग्राम पंचायत के गदाधर कॉलोनी इलाके से बुधवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पति संतोष बर्मन ने पहले अपनी पत्नी
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस


जलपाईगुड़ी, 15 जुलाई

(हि.स.)। जिले के खरिया ग्राम पंचायत के गदाधर कॉलोनी इलाके से बुधवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पति संतोष बर्मन ने पहले अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर फिर उसी कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

सूत्रों के अनुसार, करीब छह महीने पहले संतोष पेड़ से गिर गया था जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई थी। तब से वह मानसिक रूप से परेशान था। उसे अपनी पत्नी नीला बर्मन पर अवैध संबंध होने का शक था।

माना जा रहा है कि इसी शक के चलते उसने अपनी पत्नी की पहले हत्या किया फिर आत्महत्या कर लिया।घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार