उत्तराखंड के तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
देहरादून, 16 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। नदियां और गाद-गदेरे पूरे उफान पर हैं। आज भी मौसम का मिजाज पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बदला हुआ है। बादलों के बीच से छन-छन कर धूप आ रही है। मौसम विभाग ने आज बुधवार को राज्य के तीन जिलो
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून


देहरादून, 16 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। नदियां और गाद-गदेरे पूरे उफान पर हैं। आज भी मौसम का मिजाज पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बदला हुआ है। बादलों के बीच से छन-छन कर धूप आ रही है। मौसम विभाग ने आज बुधवार को राज्य के तीन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने स्थानीय प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज नैनीताल, चमोली और बागेश्वर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही चंपावत, ऊधमसिंहनगर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और देहरादून में भी गरज के साथ बिजली चमकने और तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। इन इलाकों में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है।

चारधाम यात्रा पर बारिश का असरयमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ व बदरीनाथ क्षेत्र में लगातार बारिश से सड़क व पैदल मार्गों पर फिसलन बढ़ने के साथ ही भूस्खलन भी कई जगह हो रहा है। हालांकि प्रशासन लगातार सड़कों से मलबा हटा रहा है लेकिन पहाड़ों से पत्थर गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि मौसम की जानकारी लेने के बाद ही चारधाम की यात्रा करें।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेट के पास मलबा आने से मार्ग बंद हो गया था। यहां मार्ग बंद होने से करीब 300 यात्री वाहन काफी देर तक फंसे रहे थे।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल