Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 16 जुलाई (हि.स.)। श्रावण संक्रांति व हरेला पर्व के शुभ अवसर पर आज श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बदरीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, ज्योतिर्मठ रूद्रप्रयाग, श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, वेदवेदांग संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ, बदरीश कीर्ति संस्कृत महाविद्यालय डिम्मर, संस्कृत महाविद्यालय शोणितपुर समेत सभी विश्रामगृहों में पौधरोपण किया। इससे पहले पेड़-पौधों की पूजा की गई और पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लिया गया।
बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने सावन संक्रांति व प्रकृति पर्यावरण संरक्षण हेतु समर्पित हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी है। श्री नृसिंह मंदिर परिसर बीकेटीसी कार्यालय ज्योतिर्मठ में बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती व रूद्रप्रयाग विश्राम गृह में उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण के निर्देशन में पौधरोपण कर हरेला पर्व मनाया गया। श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी व सिद्ध पीठ कालीमठ में बीकेटीसी वरिष्ठ सदस्य श्रीनिवास पोस्ती के दिशा-निर्देश में हरेला पर पौधे रोपे गये।
बदरीनाथ धाम में वन विभाग के सहयोग से रावल अमरनाथ नंबूदरी व बीकेटीसी सदस्य उमेश पोस्ती की उपस्थिति में मंदिर समिति अधिकारियों व कर्मचारियों ने पौधरोपण किया। श्री बदरीश कीर्ति संस्कृत महाविद्यालय सिमली में बीकेटीसी सदस्य राजेंद्र प्रसाद डिमरी की देखरेख में पौधरोपण हुआ।
----
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल