Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 16 जुलाई (हि.स.)। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बुधवार को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि केवल पौध लगाना मात्र कार्य नहीं है, सच्ची जिम्मेदारी तब पूरी होगी जब हम लगाए गए प्रत्येक पौध को पेड़ बनने तक देखभाल करेंगे।
वन मंत्री उनियाल ने कहा कि समृद्ध लोक संस्कृति, पर्यावरण और प्रकृति और पूर्वजों की सजगता का प्रतीक हरेला पर्व पर हम सब मिलकर संकल्प लें, न केवल पौधे लगाने का, बल्कि उन्हें संरक्षित करने का भी, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ, हरित एवं संतुलित पर्यावरण प्राप्त हो सके।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “पर्यावरण संरक्षण” एवं “हरित भारत” जैसे संकल्पों से प्रेरित होकर, इस वर्ष हरेला पर्व 2025 के शुभ अवसर पर बदलती भौगोलिक परिस्थितियों एवं ग्लोबल वार्मिंग जैसे वैश्विक मुद्दों को दृष्टिगत, वन विभाग के माध्यम से एक करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मंत्री ने बताया कि पौधों की देखरेख के लिए यह निर्णय लिया गया है कि जीआईएस तकनीक के माध्यम से लगाए गए वृक्षों की निगरानी व संरक्षण का कार्य भी किया जाएगा। इस नवाचार से वृक्षारोपण का सर्वाइवल रेट (जीवित रहने की दर) बढ़ेगा और हम पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के प्रति अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकेंगे।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार