Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। राज्य सरकार ने शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के वर्ष 2024-25 के वार्षिक कार्य निष्पादन मूल्यांकन प्रतिवेदन (सीआर) लिखे जाने के लिए एक बार फिर समय-सीमा में संशोधन किया है। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के मुताबिक शासकीय सेवक चालू वर्ष के लिए स्व-मूल्यांकन अब 15 जुलाई की बजाय 15 अगस्त से शुरू कर सकेंगे। अंतिम मूल्यांकन 30 नवंबर तक हो सकेगा संशोधित समय-सीमा राज्य सेवा के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए लागू होगी।
उल्लेखनीय है कि वार्षिक कार्य निष्पादन मूल्यांकन प्रतिवेदन लिखे जाने के लिए जो नवीन प्रपत्र लागू किया गया है,उसमें मतांकन किए जाने के लिए तकनीकी कठिनाइयां आ रही हैं। मतांकन किए जाने के लिए अधिकारी कर्मचारियों का ऑनबेर्डिंग कार्य प्रक्रियाधीन है। साथ ही नए विभाग से डाटा एकत्रित किया जा रहा है तथा स्पैरो पोर्टल पर मूल्यांकन प्रतिवेदन लिखे जाने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में सभी शासकीय सेवकों के वार्षिक कार्य निष्पादन मूल्यांकन प्रतिवेदन संबंधितों द्वारा निर्धारित समय-सीमा पर लिखा जाना संभव नहीं हो रहा है।
इसे देखते हुए राज्य शासन द्वारा राज्य के शासकीय सेवकों (अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को छोड़कर) के वार्षिक कार्य निष्पादन मूल्यांकन प्रतिवेदन लिखने की निर्धारित समयावधि में केवल वर्ष 2024-25 की अवधि के लिए परिवर्तन किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा