दिल्ली पुलिस की सतर्कता से टली घटना, पूर्व मंगेतर गिरफ्तार
नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। मध्य जिले के पहाड़गंज थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस की तत्परता और स्थानीय लोगों की मदद से एक भयावह वारदात को होने से पहले ही टाल दिया गया। एक युवती पर उसके पूर्व मंगेतर द्वारा हमला करने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की समय
दिल्ली पुलिस की सतर्कता से टली घटना, पूर्व मंगेतर गिरफ्तार


नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। मध्य जिले के पहाड़गंज थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस की तत्परता और स्थानीय लोगों की मदद से एक भयावह वारदात को होने से पहले ही टाल दिया गया। एक युवती पर उसके पूर्व मंगेतर द्वारा हमला करने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की समय पर कार्रवाई ने उसे बचा लिया।मध्य जिले के डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि मंगलवार को पहाड़गंज थाने में तैनात हवलदार कृष्ण और शिव कुमार कृष्णा मार्केट, पहाड़गंज में गश्त कर रहे थे। इस बीच उन्होंने एक कार्यालय के बाहर अफरा-तफरी देखी। मौके पर पहुंच कर उन्होंने देखा कि एक लड़का हाथ में चाकू लिए एक युवती को पीट रहा था और कह रहा था, “अब देखता हूं तुम किसी और से कैसे शादी करती हो?” पुलिसकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थानीय नागरिकों की मदद से आरोपित को काबू में किया। इसके बाद सब-इंस्पेक्टर अरुण और कांस्टेबल सुनील भी मौके पर पहुंचे। पकड़े गए युवक की पहचान करन (27), निवासी बगिची रामचंदर, पहाड़गंज के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद हुआ।पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पहले आरोपी करन के साथ रिश्ते में थी, लेकिन छह महीने पहले सगाई टूट गई थी। इसके बाद से ही आरोपी उसे लगातार परेशान कर रहा था। घटना वाले दिन वह उसके ऑफिस में घुस आया, उसे पीटा और चाकू दिखाकर धमकाया कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो अंजाम बुरा होगा। पीड़िता ने शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी