दिल्ली के पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की शिक्षण संस्थाओं को लगातार बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है। आज तीसरे दिन द्वारका , वसंत विहार, लाेधी काॅलाेनी, हाैज खास व पश्चिम विहार के पांच स्कूलाें काे बम से उड़ने की धमकी ई-मेल के जरि
दिल्ली के पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी


नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की शिक्षण संस्थाओं को लगातार बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है। आज तीसरे दिन द्वारका , वसंत विहार, लाेधी काॅलाेनी, हाैज खास व पश्चिम विहार के पांच स्कूलाें काे बम से उड़ने की धमकी ई-मेल के जरिये दी गई है।

इन स्कूलों से सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस, बम स्क्वॉड और दमकल विभाग के कर्मी पहुंचे और सर्च ऑपरेशन चलाया। खबर लिखे जाने तक इन स्कूलों में से कुछ में अभी तलाशी अभियान जारी है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, ई-मेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। दिल्ली पुलिस ने जनता से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दे और शांति बनाए रखे। इससे पहले दिसंबर में भी दिल्ली के कई स्कूलों को इसी तरह के धमकी भरे ई-मेल मिले थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी