पावर ग्रिड की घटना पर ऊर्जा श्रमिक संघ आक्रोशित, आंदोलन की दी चेतावनी
रांची, 16 जुलाई (हि.स.)। राजधानी रांची के नामकुम ग्रिड में चोरी और कर्मियों को बंधक बनाए जाने की घटना पर झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने बुधवार को तीखी प्रतिक्रिया दी है। संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय ने इसे राज्य की ऊर्जा संरचना पर सीधा हमला बतात
अजय राय कि खबर


रांची, 16 जुलाई (हि.स.)। राजधानी रांची के नामकुम ग्रिड में चोरी और कर्मियों को बंधक बनाए जाने की घटना पर झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने बुधवार को तीखी प्रतिक्रिया दी है। संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय ने इसे राज्य की ऊर्जा संरचना पर सीधा हमला बताते हुए सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर विफलता करार दिया।

उन्होंने कहा कि जब राजधानी जैसे सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र में बिजलीकर्मी असुरक्षित हैं, तो सुदूरवर्ती इलाकों में हालात और भी चिंताजनक होंगे। उन्होंने नामकुम पावर ग्रिड मामले की उच्चस्तरीय जांच, सभी ग्रिड–पीएसएस में स्थायी सुरक्षा बलों की तैनाती, सीसीटीवी, सायरन और निगरानी सिस्टम की स्थापना, साथ ही बिजलीकर्मियों को सुरक्षा प्रशिक्षण और उपकरण मुहैया कराने की मांग की है।

संघ ने मुख्यमंत्री सह ऊर्जा मंत्री हेमंत सोरेन से इस घटना को शीर्ष प्राथमिकता पर लेते हुए राज्यभर में ऊर्जा इकाइयों की सुरक्षा पुख्ता करने की अपील की है। साथ ही चेताया है कि यदि जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो संघ कार्य बहिष्कार और राज्यव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय को ज्ञापन भी भेजा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar