Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 16 जुलाई (हि.स.)। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में डा. तृप्ता ठाकुर को नियुक्त किया गया है।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बुधवार को जारी आदेश में कहा है कि वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति के चयन के संबंध में चयन समिति के सुझाए गए नामों में से डॉ. तृप्ता ठाकुर महानिदेशक राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान (एनपीटीआई) विद्युत मंत्रालय भारत सरकार एनपीटीआई काम्पलेक्स फरीदाबाद को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अथवा अग्रेतन आदेश तक कुलपति नियुक्त किया जाता है। राज्यपाल के सचिव रविनाथ रमन की ओर से यह आदेश जारी किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र