मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से डिग्गीपुरी कल्याणजी तीर्थ क्षेत्र विकास समिति की भेंट
जयपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर श्री डिग्गीपुरी कल्याणजी तीर्थ क्षेत्र विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार द्वारा श्री कल्याण तीर्थ के समग्र विकास के लिए
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से डिग्गीपुरी कल्याणजी तीर्थ क्षेत्र विकास समिति की भेंट


जयपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर श्री डिग्गीपुरी कल्याणजी तीर्थ क्षेत्र विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार द्वारा श्री कल्याण तीर्थ के समग्र विकास के लिए घोषित कॉरिडोर निर्माण योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

प्रतिनिधिमंडल ने श्री कल्याण मंदिर परिसर के संरचनात्मक विकास, श्रद्धालुओं की सुविधाओं एवं धार्मिक-सांस्कृतिक गतिविधियों के विस्तार से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस ऐतिहासिक तीर्थस्थल के सुव्यवस्थित विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेगी।

इस अवसर पर समिति के प्रमुख सदस्य विनय कुमार शर्मा, चंद्रप्रकाश गौतम सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर