डायमंड हार्बर पुलिस द्वारा 50 लाख रुपये के गहने और नकदी बरामद, ओडिशा से तीन आरोपित गिरफ्तार
डायमंड हार्बर (दक्षिण 24 परगना), 16 जुलाई (हि.स.)। उस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत डायमंड हार्बर पुलिस को चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नगद राशि के साथ लगभग 50 लाख रुपए बरामद किए हैं। इस वारदात के मामले में उड़ीसा के कोरापुट इलाके से त
Arrest


डायमंड हार्बर (दक्षिण 24 परगना), 16 जुलाई (हि.स.)। उस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत डायमंड हार्बर पुलिस को चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नगद राशि के साथ लगभग 50 लाख रुपए बरामद किए हैं। इस वारदात के मामले में उड़ीसा के कोरापुट इलाके से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में डायमंड हार्बर पुलिस जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोनल) मितुन कुमार दे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि कुछ महीने पहले उस्ती थाना अंतर्गत एक निजी बैंक के सीएसपी केंद्र में बड़ी चोरी की घटना हुई थी। इस चोरी के घटना के बाद डायमंड हार्बर के अतिरिक्त पुलिस के निर्देशन में एसडीपीओ साकिब अहमद की अगुवाई में एसओजी टीम और उस्ती थाना पुलिस ने साथ मिलकर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि घटना में शामिल आरोपित दक्षिण 24 परगना के रहने वाले हैं।ओडिशा के कोरापुट में छिपे हुए हैं। इसी तथ्य के आधार पर पुलिस ने वहां छापेमारी कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि उन्होंने सोनारपुर इलाके के एक सोने की दुकान में भी चोरी की थी और चोरी किया हुआ सामान उस्ती थाना क्षेत्र के संग्रामपुर इलाके के पास छिपा कर रखा गया था। पुलिस ने आरोपितों द्वारा बताए गए हुए स्थान पर जब छापामारी की तो वहां से लगभग 50 लाख रुपये के सोने के गहने के साथ 40 हजार रुपये नकद भी बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपितों की टीआई परेड (पहचान परेड) कराई जाएगी। इन आरोपितों के पास से जो भी नगद और गहने बरामद किए गए हैं कानूनी प्रक्रिया के बाद उनके असली मालिकों को लौटा दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय