राजधानी की बिजली व्यवस्था को मिलेगा नया आयाम, खगौल-दीघा ट्रांसमिशन लाइन होगी अंडरग्राउंड
पटना, 16 जुलाई (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत 132 केवी खगौल-दीघा संचरण लाइन के भूमिगत भाग को मोनोपोल के माध्यम से ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन में परिवर्तित किए जाने तथा एचटीएलएस कंडक्टर
राजधानी की बिजली व्यवस्था को मिलेगा नया आयाम, खगौल-दीघा ट्रांसमिशन लाइन होगी अंडरग्राउंड


पटना, 16 जुलाई (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत 132 केवी खगौल-दीघा संचरण लाइन के भूमिगत भाग को मोनोपोल के माध्यम से ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन में परिवर्तित किए जाने तथा एचटीएलएस कंडक्टर से रिकंडक्टरिंग करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।

उपमुख्यमंत्रीसम्राट चौधरी ने कहा इस परियोजना पर 129.16 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। योजना के लिए 80 प्रतिशत राशि यानी 103.328 करोड़ रुपये का ऋण बिहार ग्रामीण बैंक से प्राप्त किया जाएगा।

सम्राटचौधरी ने कहा कि राज्य में विद्युत अवसंरचना (बिजली आपूर्ति प्रणाली) को सुदृढ़ करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। परियोजना के पूरा होने पर राजधानी पटना और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी