बिहार के 20 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश का अलर्ट
पटना, 17 जुलाई (हि.स.)। राजधानी पटना सहित प्रदेशभर झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित 20 जिलों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा की संभावना है। दक्षिण बिहार के भभुआ,
बिहार के 20 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश का अलर्ट


पटना, 17 जुलाई (हि.स.)।

राजधानी पटना सहित प्रदेशभर झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित 20 जिलों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा की संभावना है।

दक्षिण बिहार के भभुआ, रोहतास में अति भारी वर्षा की चेतावनी है। जबकि अरवल , औरंगाबाद, बक्सर, जहानाबाद, नालंदा, बांका, जमुई, शेखपुरा में भारी वर्षा के आसार है। इन जगहों पर 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है।

बीते 24 घंटों के दौरान गया, बेगूसराय, समस्तीपुर, सहरसा, औरंगाबाद, जमुई, नवादा के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई। गयाजी के (डोभी) में सर्वाधिक वर्षा 186.8 मिमी वर्षा इस सीजन का सर्वाधिक वर्षा दर्ज हुई जबकि, राजधानी में 26.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

बुधवार को गयाजी के शेरघाटी में 181.4 मिमी, फतेहपुर में 180.2 मिमी, मोहनपुर में 169.4 मिमी, बाराचट्टी में 166.2 मिमी, बांके बाजार में 156.0 मिमी, समस्तीपुर के दलसिंहसराय में 139.6 मिमी, जमुई के खैरा में 136.4 मिमी, बेगूसराय के बछवाड़ा में 121.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

औरंगाबाद के मदनपुर में 120.8 मिमी, बेगूसराय के बरौनी में 105.8 मिमी, औरंगाबाद के कुटुंबा में 100.2 मिमी, समस्तीपुर में 95 मिमी, जमुई के लक्ष्मीपुर में 91.2 मिमी एवं जमुई में 90.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी