मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सांवलियाजी मंदिर मण्डल बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल की शिष्टाचार भेंट
जयपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर श्री सांवलियाजी मंदिर मण्डल बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष हजारीदास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने नए बोर्ड के गठन के लिए मुख्यमं
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सांवलियाजी मंदिर मण्डल बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल की शिष्टाचार भेंट


जयपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर श्री सांवलियाजी मंदिर मण्डल बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष हजारीदास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की।

प्रतिनिधिमंडल ने नए बोर्ड के गठन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और मंदिर विकास से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया।

इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ के विधायक अर्जुनलाल जीनगर सहित बोर्ड के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने मंदिर बोर्ड को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सांवलियाजी मंदिर क्षेत्र का समग्र विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और इसके लिए हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर