Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 16 जुलाई (हि.स.)। रुड़की में ढंढेरा रेलवे फाटक पर आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिलने वाली है। इसी उद्देश्य को लेकर बीईजी एंड सेंटर, रुड़की में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा और खानपुर विधायक उमेश कुमार ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता बीईजी एंड सेंटर, रुड़की के कमांडेंट के. पी. सिंह ने की। इस बैठक में रेलवे लेवल क्रॉसिंग नंबर 512, ढंडेरा पर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर चर्चा की गई। बीईजी एंड सेंटर, रुड़की ने इस ब्रिज के निर्माण हेतु डिफेंस लैंड को पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित करने पर सहमति जताई।
विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि यह परियोजना स्थानीय जनता के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी। उन्होंने बीईजी एंड सेंटर, रुड़की द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए आभार जताया और भरोसा दिलाया कि सभी संबंधित विभाग मिलकर इस कार्य को जल्द पूरा करेंगे। ओवर ब्रिज बनने से रुड़की और खानपुर क्षेत्र की जनता को लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
इस अवसर पर बीईजी एंड सेंटर रुड़की के अधिकारीगण एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला