डेढ़ साल की मासूम का अपहरण कर बंदूक की नोक पर कार करवाई अपने नाम, दर्ज हुआ प्रकरण
चित्तौड़गढ़, 16 जुलाई (हि.स.)। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने उसकी डेढ़ साल की अबोध बालिका को कब्जे में रख कर उसे धमकाते अपनी कार का बेचान कराने और बंदूक के दम पर रूपये ऐंठने का आरोप लगाते हुए काेतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है। को
चित्तौड़गढ़ शहर के कोतवाली थाने में हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ प्रकरण दर्ज।


चित्तौड़गढ़, 16 जुलाई (हि.स.)। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने उसकी डेढ़ साल की अबोध बालिका को कब्जे में रख कर उसे धमकाते अपनी कार का बेचान कराने और बंदूक के दम पर रूपये ऐंठने का आरोप लगाते हुए काेतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है। कोतवाली थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। हिस्ट्रीशीटर आरोपित और उसके साथी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ शहर में चामटी खेड़ा विनायक नगर निवासी भूपेन्द्र काबरा ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि उसकी ऋतिक ओझा से करीब पांच साल से पहचान है। कई बार ऋतिक ओझा उससे जरूरत पड़ने पर रुपये ले जाता रहा है। गत दिनों उसे रुपये की जरूरत होने पर उसने ऋतिक ओझा से दिए गए रूपयों का तकाजा किया और कहा कि उसकी नई गाड़ी है, जिसका रूपया चुकता करना है। लेकिन ऋतिक ओझा ने टालमटोल कर दी। प्रार्थी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गत 26 जून को दोपहर डेढ़ बजे वह अपनी डेढ़ साल की बेटी को लेकर चामटी खेड़ा चौराहे पर दूध लेने निकला था। तभी ऋतिक ओझा का फोन आया और मिलने के लिए कहा। तब उसने उसे चामटी खेड़ा बुला दिया। उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था और दोनों आकर उसकी कार में बैठ गए। दूसरे आरोपित ने प्रार्थी की डेढ़ साल की बालिका को गोद में बिठा लिया। ऋतिक ओझा ने बंदूक निकाल कर बेटी पर तान दी और प्रार्थी के नाम पर दर्ज स्कॉर्पियो गाड़ी और बुलट बाइक उसके नाम पर कराने को कहा। नहीं करने पर बेटी का अपहरण करने की धमकी दी। प्रार्थी काबरा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इससे वह डर गया था। आरोपित बाद में प्रार्थी को पुराने कोर्ट कैम्पस में लेकर आ गए। यहां पहले से ई स्टाम्प खरीद रखा था और पॉवर ऑफ अटार्नी टाइप की हुई थी इस पर प्रार्थी के हस्ताक्षर करवा कर नोटरी करवा दी। इस दौरान उसकी बेटी कार में ही थी। वह बाद में दौड़ कर अपनी बेटी के पास गया और दोनों व्यक्ति चामटी खेड़ा उतर गए। रिपोर्ट में बताया कि वह बुरी तरह से घबरा गया था। प्रार्थी को धमकी दी कि यह बात किसी काे नहीं बताए। बाद में उसने अलग-अलग करीब 13 हजार रुपए और ले लिए। वहीं आरोपित ने धमकी दी कि उसके परिवार को वह खत्म कर देगा। इस प्रकरण को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले का अनुसंधान जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल