सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
पिथौरागढ़ 16 जुलाई (हि.स.)। पिथौरागढ़ जनपद में जगह-जगह पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के प्रति प्रेम का संदेश दिया गया। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने “हरेला पर्व” के अवसर पर बुधवार को चंडाक रोड स्थित इको पार्क वरदानी मंदिर परिसर में पौधरोपण
हरेला पर्व  कार्यक्रम में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी।


पिथौरागढ़ जिलाधिकारी हरेला पर्व पर  आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देते।


पिथौरागढ़ 16 जुलाई (हि.स.)। पिथौरागढ़ जनपद में जगह-जगह पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के प्रति प्रेम का संदेश दिया गया। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने “हरेला पर्व” के अवसर पर बुधवार को चंडाक रोड स्थित इको पार्क वरदानी मंदिर परिसर में पौधरोपण कर शुरुआत की।

जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को उत्तराखंड की संस्कृति और प्रकृति को समर्पित लोकपर्व हरेला की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आम जनमानस से अपने घर के आसपास हरेला पर्व पर एक पौधा अपनी मां के नाम पर की थीम पर अधिक से अधिक पौधे रोपित करने के साथ ही उनका संरक्षण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी, वन विभाग, 130 इको टास्क फोर्स के तत्वावधान में ‘वृक्ष लगाएं व बचाएं’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा पुलिस विभाग की ओर से भी कुल 900 पौधों का रोपड़ किया गया। इस वर्ष थीम-हरेला का त्यौहार मनाएं धरती मां का ऋण चुकाएं के साथ पाैधरोपण अभियान शुरू किया गया और यह पर्व एक महीने तक चलाया जाएगा।

जनपद पिथौरागढ़ में यक्षवती नदी के किनारे 10000 वृक्ष इको टास्क फोर्स की मदद से लगाए गए। इस अवसर पर हरेला पर्यावरण की रखवाली घर-घर हरियाली लाये समृद्धि और खुशहाली एक पेड़ मां के नाम पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, डीएफओ आशुतोष सिंह, सीडीओ डॉ.दीपक सैनी, एडीएम योगेन्द्र सिंह, सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और स्कूलों के बच्चों की ओर से प्रतिभाग कर विभिन्न प्रजाति के फलदार, औषिधीय व फुलदार वाले पौधे रोपित किए गए।

जनपद में इको टास्क फोर्स एवं वन विभाग के तत्वावधान में हरेला पर्यावरण की रखवाली घर-घर हरियाली लाए समृद्धि और खुशहाली एक पेड़ मां के नाम पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने प्रतिभाग किया। जहां जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव और मुख्य विकास अधिकारी डॉ.दीपक सैनी को एक एक पौंधा देकर स्वागत किया गया।

प्रभागीय वन क्षेत्राधिकारी आशुतोष सिंह ने कहा जिस तरह से प्रतिदिन क्लाइमेट बदल रहा है उसको देखते हुए हमें अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखना होगा और यह भी सुनिश्चित करना होगा कि यह जीवित रहे।

वन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र भी दिए गए।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ.दीपक सैनी,अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह सहित अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, स्कूली छात्र छात्राएं एवं स्थानीय जनता मौजूद रहे।----

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार