सिलीगुड़ी में बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार
सिलीगुड़ी में बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार
पकड़े गए बांग्लादेशी घुसपैठिए के साथ एसएसबी जवान


सिलीगुड़ी,16 जुलाई (हि.स)। नक्सलबाड़ी में एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित का नाम सुकुमार चंद्र शील है।

वह अपनी बांग्लादेशी पहचान छिपाकर और फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनवाकर भारत में रह रहा था। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को नक्सलबाड़ी की ख़ालबस्ती में छापेमारी कर बांग्लादेशी युवक सुकुमार चंद्र शील को पकड़ा। देर रात उसे नक्सलबाड़ी थाने को सौंप दिया गया।पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित चार महीने पहले फुलबाड़ी सीमा से अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था। फिर वह बागडोगरा और नक्सलबाड़ी आया। बाद में उसने कालियागंज जाकर आधार कार्ड बनवाया था। इसके बाद नक्सलबाड़ी में किराए के मकान रहकर नाई का काम कर रहा था। गिरफ्तार युवक के पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र और भारतीय आधार कार्ड बरामद किये गये हैं। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार