बीएसएफ के हत्थे चढ़ा बांग्लादेशी दंपति
दक्षिण दिनाजपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बार फिर भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा के प्रति अपनी सतर्कता और प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए एक बांग्लादेशी महिला को पकड़ा है। पकड़ी गई बांग्लादेशी महिला का नाम जैनब (50) है। महिला क
बीएसएफ के हत्थे चढ़ा बांग्लादेशी दंपति


दक्षिण दिनाजपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बार फिर भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा के प्रति अपनी सतर्कता और प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए एक बांग्लादेशी महिला को पकड़ा है। पकड़ी गई बांग्लादेशी महिला का नाम जैनब (50) है। महिला को उस समय पकड़ा गए जब वह दक्षिण दिनाजपुर के चकगोपाल गांव के पास एक बिना बाड़ वाले इलाके से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रही थी। पूछताछ के बाद महिला के पति को भी पकड़ लिया गया है। बीएसएफ ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।

बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान जैनब ने खुलासा किया कि वह 1990 में अपने पति शेख इमरान के साथ अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में घुस आई थी और छत्तीसगढ़ के रायपुर में रह रही थी।पूछताछ के दौरान उसके पति को भी पकड़ लिया गया जो हिली चेक पोस्ट से बांग्लादेश चला गया था। वह बीएसएफ के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए वापस लौट आया। दोनों ने पूछताछ करने पर बताया कि रायपुर पुलिस द्वारा अवैध प्रवासियों की बढ़ती पहचान के कारण वे अपने मूल स्थान लौटने का प्रयास कर रहे थे। उनके पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, वाहन की आरसी, भारतीय पासपोर्ट और मोबाइल फोन सहित संदिग्ध दस्तावेज सहित सामान बरामद किए गए है। दंपति का इरादा बांग्लादेश में अपने मूल स्थान पर स्थायी रूप से लौटना था। पकड़े गए दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को आगे की जांच के लिए हिली पुलिस थाने को सौंप दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार