Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 16 जुलाई (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक ने थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित एक अस्पताल पर छापा मारा। जहां मौजूद स्टाफ अस्पताल के पंजीकृत होने का एक भी प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाया। जिस पर अस्पताल का संचालन कर रहे संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और अस्पताल को सील कर दिया गया। गांव के ही एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री को ऑनलाइन शिकायत भेजकर अवैध रूप से अस्पताल संचालित होने का आरोप लगाया था।
मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गोविंदपुर खुर्द में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक निजी अस्पताल में छापा मारा। गांव के ही एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री को ऑनलाइन शिकायत भेजी थी जिसमें आरोप लगाया था कि स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से अवैध रूप से अस्पताल संचालित हो रहा है। मुख्यमंत्री तक शिकायत पहुंची तो स्वास्थ्य विभाग की टीम आज अस्पताल पर छापा मारने पहुंच गई। सीएचसी मूंढापांडे के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहम्मद अशरफ के नेतृत्व में टीम ने अस्पताल में छापा मारा और अस्पताल संचालक अब्दुल रहमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल