Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 16 जुलाई (हि.स. )।
रांची के ओरमांझी स्थित सावन मास के पावन अवसर पर दुर्गा महादेव मंदिर में इस वर्ष भी धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर पूजा समिति के अध्यक्ष रामकुमार महतो ने बुधवार को बताया कि छह अगस्त से मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड हरि-कीर्तन आयोजित किया जाएगा। भक्त 'हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे... हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे....' के संकीर्तन के साथ भक्ति में लीन होंगे।
अगले सोमवारी 21 जुलाई को कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा दुर्गा महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर डोमा नदी छठ घाट से जल उठाकर मंदिर के शिवालय में अरघा से बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर शुभारंभ किया जाएगा।
सफल आयोजन के लिए समिति के सभी सदस्य जुटे हुए है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे