एटीएम चोर रमेेश अली गुवाहाटी से गिरफ्तार, लंबे समय से था सक्रिय
बाक्सा (असम), 16 जुलाई (हि.स.)। बरमा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुवाहाटी में एक अभियान चलाकर एक शातिर एटीएम चोर रमेेश अली को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रमेेश अली एक सक्रिय एटीएम ठगी गिरोह से जुड़ा हुआ था। जानकारी के अनुसार, रमेेश अल
एटीएम चोर रमेेश अली गुवाहाटी से गिरफ्तार, लंबे समय से था सक्रिय


बाक्सा (असम), 16 जुलाई (हि.स.)। बरमा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुवाहाटी में एक अभियान चलाकर एक शातिर एटीएम चोर रमेेश अली को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रमेेश अली एक सक्रिय एटीएम ठगी गिरोह से जुड़ा हुआ था।

जानकारी के अनुसार, रमेेश अली लंबे समय से बरमा इलाके में एटीएम में पैसे निकालने आए ग्राहकों को भ्रमित कर उनका कार्ड बदल कर रुपये निकालने का अपराध कर रहा था। जैसे ही पुलिस को इस गिरोह की जानकारी मिली, बाक्सा जिला पुलिस हरकत में आई।

बरमा थाना के प्रभारी त्रैलोक्य दास के नेतृत्व में गुवाहाटी में छापामारी कर आरोपित को धर दबोचा गया। आरोपित रमेेश अली का घर बरपेटा जिले के कयाकुची इलाके में बताया गया है।

पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधी अभी भी फरार हैं। रमेेश से पूछताछ के आधार पर पुलिस को उम्मीद है कि बाकी अपराधी भी जल्द गिरफ्त में आ सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश