Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अल्मोड़ा, 16 जुलाई (हि.स.)। संकरी सड़क से अल्मोड़ा नगर के लोगों को जल्द निजात मिलेगी। एनएच ने करबला से पांडेखोला तक सात किमी सड़क को टू-लेन बनाने की कवायद तेज कर दी है। एनएच ने चौड़ीकरण को जद में आने वाले भवनों पर लाल निशान लगाने का कार्य शुरू कर दिया है।
अल्मोड़ा नगर में संकरी सड़कों से आए दिन जाम की समस्या बनी हुई है। वाहन चालकों और राहगीरों को आए दिन जाम का सामना करना पड़ता है। एनएच इस मार्ग को टू-लेन बनाने का कार्य जल्द शुरू करेगा। वर्तमान में ये सड़क छह से सात मीटर है और अब इसकी चौड़ाई बढ़ाकर 12 मीटर की जाएगी।
प्रथम चरण में सर्वे के बाद सड़क के चौड़ीकरण के लिए एलाइमेंट भी बना दिया गया है। वर्तमान में चौड़ीकरण को जद में कितने भवन आएंगे इसकी नाप कर लाल निशान लगाए जा रहे हैं। चौड़ीकरण का कार्य आम सहमति के बाद ही किया जाएगा।
एनएच रानीखेत के ईई अशोक कुमार चौधरी का कहना है कि करबला से पांडेखोला तक सात किमी सड़क टू-लेन बनाई जाएगी। इसकी जद में आने वाले भवनों पर लाल निशान लगाने का कार्य शुरू कर दिया है।
मिलेगी राहत:
सात किमी सड़क चौड़ीकरण के बाद लोगों को राहत मिलेगी। सड़क संकरी होने से सुबह और शाम यातायात अधिक होने पर लोगों के लिए चलने की जगह नहीं मिल पाती है। सड़क चौड़ी होने से स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वालों को भी सुविधा होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI