Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फारबिसगंज/अररिया, 16 जुलाई (हि.स.)।अररिया में जिला नियोजनालय और संयुक्त श्रम भवन में 17 जुलाई को जॉब कैंप का आयोजन होगा। चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड फील्ड वर्क के लिए 30 युवाओं की भर्ती करेगी। कंपनी ने न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी है। आवेदक की उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि बिहार के सभी युवक इस कैंप में हिस्सा ले सकते हैं। उम्मीदवारों को आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और सभी मूल प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति लानी होगी। कंपनी के प्रतिनिधि मौके पर ही उम्मीदवारों का चयन करेंगे। वही, इस जॉब कैंप में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। जिला नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका निभा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार समय पर जिला नियोजनालय, अररिया पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar