भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ के हत्थे चढ़ा तस्कर
दक्षिण दिनाजपुर, 15 जुलाई (हि. स.)। उत्तर बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत सेक्टर रायगंज के सतर्क सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक भारतीय तस्कर को पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर का नाम मोनजुरुल मंडल (29) है। वह कुमारगंज थाना अंतर्गत इलाके का रहने वाला है।
 बीएसएफ के हत्थे चढ़ा तस्कर


दक्षिण दिनाजपुर, 15 जुलाई (हि. स.)। उत्तर बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत सेक्टर रायगंज के सतर्क सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक भारतीय तस्कर को पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर का नाम मोनजुरुल मंडल (29) है। वह कुमारगंज थाना अंतर्गत इलाके का रहने वाला है। तस्कर के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया गया है। बीएसएफ ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है।

बीएसएफ के अनुसार, आरोपित को 125 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ उस समय पकड़ा गया जब वह इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए भारतीय तस्कर को आगे की जांच के लिए कुमारगंज थाने को सौंप दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार