नवनियुक्त एसजेडीए चेयरमैन ने की बैठक
सिलीगुड़ी, 15 जुलाई (हि.स.)। सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी डेवलपमेंट अथॉरिटी (एसजेडीए) के चेयरमैन का कार्यभार संभालने के बाद दिलीप दुग्गड़ ने मंगलवार को पहली बैठक किया। मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में एसजेडीए के चेयरमैन दिलीप दुग्गड़ ने मुख्य रूप से शहर की
नवनियुक्त एसजेडीए चेयरमैन का स्वागत करते सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति


सिलीगुड़ी, 15 जुलाई (हि.स.)। सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी डेवलपमेंट अथॉरिटी (एसजेडीए) के चेयरमैन का कार्यभार संभालने के बाद दिलीप दुग्गड़ ने मंगलवार को पहली बैठक किया।

मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में एसजेडीए के चेयरमैन दिलीप दुग्गड़ ने मुख्य रूप से शहर की यातायात समस्याओं के समाधान को लेकर मुख्य चर्चा की। इसके बाद विधाननगर में प्रस्तावित अनारस केंद्र और उत्तर बंगाल में पर्यटन के विकास पर केंद्रित एक पर्यटन केंद्र के निर्माण पर विचार-विमर्श किये। उन्होंने इन परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर चर्चा की।

एसजेडीए के चेयरमैन दिलीप दुग्गड़ ने कहा कि सिलीगुड़ी शहर और आसपास के क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से पहल की जाएगी। आने वालों दिनों में और भी कई बैठक किये जायेंगे।

इस बैठक में सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष, सहायक सभाधिपति रोमा रेशमी एक्का, सिलीगुड़ी नगर निगम के चेयरमैन तथा एसजेडीए के वाइस चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, एसजेडीए की सीईओ अर्चना वानखेड़े समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार