मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री 16 से 19 जुलाई तक स्पेन प्रवास पर रहेंगे
भोपाल, 15 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में में निवेश के माध्यम से औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 से 19 जुलाई तक स्पेन के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री स्पेन प्रवास के दौरान पहले दिन 16 जुलाई को मैड्रिड
सीएम मोहन यादव (फाइल फोटो)


भोपाल, 15 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में में निवेश के माध्यम से औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 से 19 जुलाई तक स्पेन के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री स्पेन प्रवास के दौरान पहले दिन 16 जुलाई को मैड्रिड में आयोजित “इन्वेस्ट इन मध्य प्रदेश” बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे। इसके अलावा उद्योग, पर्यटन, खेल, संस्कृति तथा फिल्म निर्माण से जुड़े विषयों पर उच्चस्तरीय बैठकों में भाग लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री दुबई से मंगलवार देर रात स्पेन की राजधानी मैड्रिड पहुंचेंगे। स्पेन प्रवास के प्रथम दिन बुधवार को भारत के राजदूत दिनेश के. पटनायक से शिष्टाचार भेंट करेंगे। इसके बाद वे “इन्वेस्ट इन मध्य प्रदेश” बिजनेस फोरम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस सेशन में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पर्यटन, औद्योगिक नीति एवं निवेश, आईटी और अधोसंरचना सेक्टर पर प्रेजेन्टेशन होगा।

बिजनेस फोरम की शुरुआत मध्य प्रदेश शासन के सचिव एवं मुख्यमंत्री के सचिव इलैयाराजा टी. के स्वागत भाषण से होगी। स्पेन-इंडिया काउंसिल फाउंडेशन के अध्यक्ष जुआन इग्नासियो एंत्रेकानालेस भी फोरम को संबोधित करेंगे। नेचर बायोफूड्स के सीईओ रोहन ग्रोवर द्वारा अनुभव साझा किये जाएंगे। मुख्यमंत्री फोरम में उपस्थिति उद्योगपतियों को मध्य प्रदेश में विभिन्न सेक्टर्स में निवेश के अवसरों पर विस्तृत जानकारी देंगे। नेटवर्किंग लंच में स्पेन के प्रमुख उद्योगपतियों एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. माेहन यादव खेल सेक्टर में विख्यात स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डिजाइन एवं कंसल्टिंग फर्म ‘पॉपुलस’ के प्रजेंटेशन में भाग लेंगे। यह प्रजेंटेशन जोर्ज बेटनकौर द्वारा दिया जाएगा। जिसमें मध्य प्रदेश में आधुनिक खेल अधोसंरचना विकास पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री से बाद में स्पेन फिल्म आयोग के अध्यक्ष मुलाकात करेंगे, जिसमें मध्य प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्म शूटिंग और सहयोग पर चर्चा की जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. माेहन यादव प्राडो म्यूज़ियम का भ्रमण भी करेंगे। वह स्पेन में बसे भारतीय व्यापार समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और मैड्रिड में आयोजित विशेष रात्रि भोज में भाग लेंगे। ----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर