Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
—गगनयात्री शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा के सकुशल वापसी के लिए काशी में सुबह से हवन पूजन
वाराणसी,15 जुलाई (हि.स.)। लगभग चार दशकों के लंबे अंतराल के बाद, मानव अंतरिक्ष उड़ान के क्षेत्र में भारत की ऐतिहासिक सफलता ने धर्म नगरी काशी को भी गौरव और उल्लास से भर दिया है। एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सकुशल वापसी पर काशीवासियों ने भी हर्ष जताया है।
कैप्टन और उनकी टीम को लोग सोशल मीडिया के जरिए लगातार शुभकामनाएं दे रहे है। इसके पहले मंगलवार को अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन पर पहली बार भारत का परचम लहराकर 140 करोड़ से अधिक भारतीयों का स्वाभिमान सातवें आसमान पर पहुंचाने वाले गगनयात्री शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा के सकुशल वापसी के लिए काशी में हवन पूजन किया गया। नमामि गंगे और महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के वेदपाठी बटुकों ने मंगलाचरण, स्वस्तिवाचन और सभी देवी- देवताओं के नाम से हवन कुंड में आहुति देकर भारतीय अंतरिक्ष मिशन की मजबूती के लिए आशीर्वाद मांगा । आकाश गंगा मिशन को पूर्ण कर शुभांशु के शुभ आगमन पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और भारत माता की जयगान कर सफलता की कामना की गई। इस दौरान नमामि गंगे के राजेश शुक्ला ने कहा कि शुभांशु शुक्ला की वापसी भारत के वैज्ञानिक समुदाय और देश के लिए गर्व का पल है। शुभांशु शुक्ला की वापसी भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को और मजबूती देगी। आकाश गंगा मिशन भारत के अंतरिक्ष मिशन में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर स्थापित करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी