अवैध कालोनी में चला जीडीए का बुलडोजर
लगभग 10 हजार वर्ग गज में काटी जा रही थीं अवैध कालोनी गाजियाबाद, 15 जुलाई (हि.स.)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) का बुलडोजर मंगलवार को जोन-5 गालंद गांव के पास व शालीमार गार्डन में चला। जहां पर दस हजार वर्ग ग़ज़ जमीन में अवैध रूप से विकसित की जा रह
जीडीए की कार्रवाई


लगभग 10 हजार वर्ग गज में काटी जा रही थीं अवैध कालोनी

गाजियाबाद, 15 जुलाई (हि.स.)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) का बुलडोजर मंगलवार को जोन-5 गालंद गांव के पास व शालीमार गार्डन में चला। जहां पर दस हजार वर्ग ग़ज़ जमीन में अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी को ध्वस्त कर दिया गया।

यह कालोनी ग्राम गालन्द, धौलाना जिला-हापुड़ के खसरा सं0-327 व 329 पर सचिन त्यागी व उनके भाई राहुल त्यागी द्वारा लगभग 10,000 वर्ग गज में विकसित की गयी थी। अवैध कालोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकर्ताओं , निर्माणकर्ताओं ने विरोध किया, परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल ने उन्हें नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही काे जारी रखी।

इसके अलावा शालीमार गार्डन एक्स और शालीमार गार्डन मैन में भी कार्रवाई की गई।

प्रभारी प्रवर्तन जोन-08 के नेतृत्व में भूखण्ड सं-187 शालीमार गार्डन एक्स0-1 साहिबाबाद गाजियाबाद पर स्वीकृत मानचित्र से विचलन कर अतिरिक्त तल पर निर्मित कालमों व दीवारों एवं भूखण्ड सं-बी-207 शालीमार गार्डन मैन गाजियाबाद पर स्वीकृत मानचित्र से विचलन कर अतिरिक्त तल को भारी विरोध के बीच ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए अनुपयोगी श्रेणी में कर दिया गया है।

------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली