Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। मंगलवार को सुमेरपुर कस्बे के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने युवाओं को स्किल यूथ आइकान अवार्ड प्रदान किये।
विश्व युवा कौशल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार अपनाने की जरूरत है। इसके लिए सरकार ने बगैर ब्याज के मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना संचालित कर रखी है। इस योजना का लाभ युवा उठाकर उद्यमी बन सकते हैं। उन्होंने 11 युवाओं को स्किल यूथ आइकान अवार्ड, 11 नियुक्त प्रमाण पत्र प्रदान किये। इसके अलावा तीन उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदाता एवं तीन उद्योग प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र रवि गुप्ता, नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई सरीला बृजेश कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई शैलेंद्र कुमार सैनी, प्रधानाचार्य आईटीआई राठ कमलेश वर्मा, खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार, डा. यज्ञेश, प्रदीप कुमार, शिवराज सिंह, रिमझिम के मनोज गुप्ता, बीम के एलबी सिंह आदि मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत ऋण का वितरण भी किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा