Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- पीड़ित ने लगाया लेखपाल पर धन की मांग का आरोप, एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश
मीरजापुर, 15 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भू-माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश के बावजूद चुनार तहसील क्षेत्र में अतिक्रमण की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार को लालपुर गांव निवासी कृष्णालाल ने एसडीएम राजेश कुमार वर्मा को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी सह-काश्तकारी भूमि के साथ ही चारागाह और सार्वजनिक रास्ते की जमीन पर भी कब्जा किया जा रहा है।
शिकायत में कहा गया है कि आराजी संख्या 88 रकबा 0.3540 हेक्टेयर भूमि उसका सह-काश्तकारी हिस्सा है, जिसके पास की आराजी संख्या 87 (रास्ता) और 86 (चारागाह) की भूमि पर जटाशंकर नामक व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है। आरोप है कि लेखपाल की मिलीभगत से अब जटाशंकर उसकी भूमि पर भी कब्जे की कोशिश कर रहा है।
शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि निष्पक्ष जांच रिपोर्ट देने के बदले लेखपाल द्वारा पैसे की मांग की जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक को मौके पर जाकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा ऐसे मामलों की जांच नायब तहसीलदार स्तर से कराने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा