Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बांदा, 15 जुलाई (हि.स.)।नगर निगम कानपुर में कार्यरत सफाई सुपरवाइजर को विश्वास में लेकर बुलाया गया, फिर उसका अपहरण कर बंधक बनाकर लाखों की फिरौती वसूली गई। इस सनसनीखेज वारदात का चौंकाने वाला खुलासा चिल्ला पुलिस ने करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से नकदी, जेवरात, अवैध हथियार व घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि पीड़ित दयाराम पुत्र गंगादीन, निवासी पुराना कानपुर, नगर निगम कानपुर में सफाई सुपरवाइजर पद पर कार्यरत है। दयाराम किराये पर जिस मकान में रहता था, उसी में शिवगोविंद सोनी उर्फ पिंटू सोनी अपनी पत्नी मोना देवी के साथ रहता था। उसी दौरान दयाराम की मोना देवी से जान-पहचान हो गई थी। कुछ समय बाद पिंटू सोनी अपनी पत्नी के साथ वह मकान छोड़कर फतेहपुर आ गया।
11 जुलाई 2025 को मोना देवी ने दयाराम को फोन कर फतेहपुर बुलाया, यह कहकर कि चाचा, कुछ जरूरी बात करनी है। विश्वासवश जब दयाराम फतेहपुर पहुंचा, तो लखनऊ बाईपास के पास पिंटू सोनी, उसकी पत्नी मोना देवी, उसका भाई बजरंगी सोनी तथा दो अन्य व्यक्ति एक ऑटो में पहुंचे और जबरन दयाराम का अपहरण कर कस्बा चिल्ला, जनपद बांदा ले गए। वहां उसे एक घर में बंधक बनाकर मारपीट की गई और 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई।
अभियुक्तों ने दयाराम की सोने की चेन, अंगूठी तथा 15,000 रुपए नकद छीन लिए, साथ ही तमंचे के बल पर उसकी UPI ID का पिन लेकर 2,99,800 रुपए मोना देवी के खाते में ट्रांसफर करवा लिए।
दयाराम किसी तरह 14 जुलाई की रात को आरोपियों के चंगुल से छूटकर थाना चिल्ला पहुंचा और घटना की जानकारी दी। तत्पश्चात तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस सक्रिय हुई और 15 जुलाई को चिल्ला बाईपास के पास से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3,69,800 नकद,एक सोने की अंगूठी,एक टूटी हुई चेन,एक अवैध तमंचा,दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में शिवगोविंद सोनी उर्फ पिंटू सोनी पुत्र भाईचन्द्र सोनी, निवासी कस्बा चिल्ला, जनपद बांदा,बजरंगी सोनी पुत्र भाईचन्द्र सोनी, निवासी कस्बा चिल्ला, जनपद बांदा (हाल निवासी देवीगंज, थाना राधानगर, फतेहपुर),
मोना देवी पत्नी पिंटू सोनी, निवासी कस्बा चिल्ला, जनपद बांदा (हाल निवासी देवीगंज, थाना राधानगर, फतेहपुर) और चंद्रकांत तिवारी उर्फ आशू तिवारी पुत्र अरविंद तिवारी, निवासी शास्त्रीनगर कस्बा बहुआ, थाना ललौली, जनपद फतेहपुर शामिल है।
पूछताछ में शिवगोविंद उर्फ पिंटू सोनी ने बताया कि उसकी पत्नी और दयाराम के बीच फोन पर बातचीत होती थी जिससे उसे शक हुआ। इसी कारण वह कानपुर छोड़ फतेहपुर चला गया और फिर अपनी पत्नी, भाई व साथियों के साथ मिलकर दयाराम के अपहरण और फिरौती की साजिश रची।पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह